चंबा के तीन क्रिकेट खिलाड़ी खेलेंगे सरदार पटेल नेशनल दिव्यांग T-20 कप

0
1808

भरमौर (ओपी शर्मा/सब एडिटर)

जिला चंबा के 3 खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सरदार पटेल नेशनल दिव्यांग T-20 क्रिकेट कप के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम में चयन हुआ है। ये जानकारी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने दी उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित करवाई जा रही इस प्रतियोगिता में देश की 20 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमे हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम भी है और इस टूर्नामेंट के लिए  हिमाचल के हर जिल के खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमे चंबा से भी 3 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे है। चंबा से 3 खिलाड़ियों का चयन होने से जिला में खुशी के लहर है। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस से पहले भी हिमाचल ए और बी के लिए जिला चंबा के 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें 3 खिलाड़ी अजय, उर्फान,और संदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल टीम में अपनी जगह बनाई है। ये चंबा के लिए गर्व की बात है। कि जिले के 3 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन का लोहा मनाएंगे। चंबा में खेलों के साधन उपलब्ध ना होने पर भी।  चंबा खेल के क्षेत्र में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। चंबा के खिलाड़ी सिर्फ अपने टेलेंट से ही आगे बढ़ पा रहे हैं अगर खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं,मंच और अच्छे कोच मिल जाए तो वह दिन दूर नहीं जब चंबा का नाम पूरे विश्व भर में सबसे आगे बढ़ेगा।       

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here