किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला किन्नौर की जिला बैठक रिकांगपिओ कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रुप से विभाग संगठन मंत्री पंकज ठाकुर उपस्थित रहे। जिला संयोजक अविनाश जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से परिषद विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता जागरूकता अभियान पूरे किन्नौर जिला में चलाने वाली है। परिषद पूरे किन्नौर जिला में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक किन्नौर जिला में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए रथ यात्रा चलाने वाली है। ताकि लोग शत प्रतिशत मतदान करे। इसके अलावा आयाम कार्यों पर भी विस्तार पूर्वक से चर्चा हुई और जनजातीय गौरव दिवस को मनाने को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई।इस बैठक में जिला संगठन मंत्री पवन कुमार, जिला विस्तारक मयंक कुमार, नगर अध्यक्ष सूर्या प्रकाश, इकाई अध्यक्ष रितिका, इकाई मंत्री अजय गुप्ता, हर्ष उपस्थित रहे।