शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में सत्र 2023 -24 के लिए केंद्रीय छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र उदय सिंह अध्यक्ष,बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सुरभि शर्मा ने उपाध्यक्ष, बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा रिया ने सचिव, बीए प्रथम वर्ष की दिव्य ज्योति ने सह सचिव की शपथ ग्रहण की।इस समारोह की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य भारती भाखड़ा ने की। प्राचार्य ने केंद्रीय छात्र संघ के चार प्रमुख सदस्यों को शपथ दिलाई तत्पश्चात कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसमें मीनाक्षी कशिश, मयंक, तनीषा,खुशी शर्मा, अंकिता ठाकुर,अमीषा,शिवांगी, मीनाक्षी, हर्षिता, दिव्यांश, ईशा, प्राजंलि,सेजल तथा विशाल कौंडल ने कक्षा प्रतिनिधि के रूप में शपथ ग्रहण की। स्पर्श ने रोवर, श्रुति शर्मा ने रेंजर आस्था शर्मा और गौरव शर्मा ने एनएसएस, सोनिका वर्मा और मुकुल वर्मा ने एनसीसी, अनिका और प्रवेश शर्मा ने खेल,अखिल कुमार तथा रितिक सूद ने कल्चरल, दीक्षा और शबनम भारद्वाज ने समिति और क्लब के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के बाद सत्र 2023- 24 के अध्यक्ष उदय सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वो महाविधालय को अपना पूरा सहयोग देने में प्रयासरत रहेंगे। इन्होंने महाविद्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों में संपूर्ण छात्र परिषद के साथ महाविद्यालय को सहयोग देने का वादा किया।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के नियमानुसार इस छात्र संघ का गठन मेरिट के आधार पर किया गया, जिसमें छात्रों का पिछली कक्षा का प्रदर्शन देखा गया। 2014 से हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्यक्ष चुनाव पर लगाई गई रोक के कारण वरीयता के आधार पर चयन हुआ।कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्य भारती भागड़ा ने समस्त केंद्रीय छात्र संघ को बधाई दी और इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए गठित समिति को भी बधाई दी। समिति के संयोजक डॉक्टर नरेश वर्मा ने नवगठित छात्र संघ को उनकी संवैधानिक जिम्मेदारियां समझाते हुए वार्षिक कार्य प्रणाली के बारे में समझाया और महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर हेमलता शर्मा ने किया।

