मंडी जिला के लूणापानी में ऑटो से टकराई कार, 16 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत

0
715

मंडी (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हाथों का दौर जारी है ताजा मामले में मंडी जिला के पुलिस थाना बल्ह के तहत चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर लूणापानी में हुई एक कार दुर्घटना में 16 वर्षीय नाबालिग युवती की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक आल्टो कार नेरचौक की तरफ से मंडी जा रही थी कि लूणापानी में अचानक से सड़क के बाहर की तरफ खड़े ऑटो से टकरा गई और उलटी दिशा में मुड़कर नाली में घुस कर पलट गईं. कार में एक युवक व लड़की सवार थे जोकि हादसे में घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी से दोनों को निकाला और मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान दिया पुत्री ओम प्रकाश निवासी गांव पाथा सिध्यानी के रूप में हुई है जोकि अपनी मौसी के घर नेरचौक आई हुई थी। तहसीलदार बल्ह बिपन शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता ओम प्रकाश को 25 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दिए गए है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया की हादसे में युवती की मौत हुई है बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है घटना की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here