2880 मेगावाट की दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना (अरुणाचल प्रदेश) के लिए रेलवे साइडिंग के निर्माण हेतु एनएचपीसी एवं राइट्स के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

0
475

एनएचपीसी ने निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में 21 अगस्त, 2023 को एनएचपीसी की 2880 मेगावाट की दिबांग बहुउद्देश्यीय परियोजना के लिए पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश) में रेलवे साइडिंग के निर्माण हेतु राइट्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं) एनएचपीसी, कार्यपालक निदेशक (दिबांग) और संबंधित कार्यपालक निदेशक, निगम मुख्यालय, एनएचपीसी की उपस्थिति में, इस समझौता ज्ञापन पर महाप्रबंधक (सिविल) दिबांग और कार्यपालक निदेशक, राइट्स द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
एनएचपीसी लिमिटेड भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी है। अपने 25 पावर स्टेशनों के माध्यम से एनएचपीसी की कुल संस्थापित क्षमता 7097.2 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा (पवन और सौर सहित) है, जिसमें सहायक कंपनियों के माध्यम से 1520 मेगावाट शामिल है। राइट्स लिमिटेड एक मिनीरत्न (श्रेणी- I) अनुसूची ‘क’ सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम और भारत में परिवहन परामर्श और इंजीनियरिंग क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है जिसका विभिन्न क्षेत्रों में विविध सेवाएं प्रदान करने और भौगोलिक पहुंच के मामले में विशिष्‍ट स्‍थान है।
एनएचपीसी और राइट्स के बीच कार्यनीतिक साझेदारी दोनों संगठनों की विशेषज्ञता की पूरक है। अपनी प्रमुख कार्य दक्षता का लाभ उठाते हुए, राइट्स, एक परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में, एनएचपीसी दिबांग और अरुणाचल प्रदेश में अन्य भावी परियोजनाओं के लिए रेल अवसंरचनात्मक सुविधाओं के विकास के लिए व्यापक और कुशल समाधान प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here