मणिमहेश यात्रा में गत वर्ष 4500 रु में एकतरफा यात्रा कर पाएंगे श्रद्धालु

0
755

भरमौर 21 अगस्त,महिंद्र पटियाल: विश्व -विख्यात पवित्र मणिमहेश यात्रा में गत वर्ष हैली टैक्सी सेवा में एकतरफा 4500 रू में यात्रा कर पाएंगे श्रद्धालु,यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला उपायुक्त भरमौर नवीन तंबर ने बताया की गत वर्ष के लिए हैली टैक्सी सेवा की टेंडरिंग प्रकिया फाईनल हो चुकी है इसमें गत वर्ष एक ही कंपनी थंवी एवेशन प्राईवेट लिमिटेड ने प्रकिया में भाग लिया जिसकी दरें 4500 रु प्रति व्यक्ति एकतरफा भरमौर – गौरीकुंड हैलीपेड के लिए फाईनल हुई है उन्होंने यह भी बताया की गत वर्ष 1 सितम्बर से मणिमहेश श्रद्धालुओं के लिए हैली टैक्सी सेवा शुरू करने की संभावना है|
इसके अलावा उन्होंने बताया की मणिमहेश यात्रा के लिए सभी पुख्ता प्रबंधों के लिए कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिसमें सडक व्यवस्था, पानी व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, बिजली व्यवस्था यातायात व्यवस्था प्रमुख शामिल हैं संबंधित विभाग अपने -अपने कार्यो को निपटाने में प्रयासरत हैं ताकि पवित्र मणिमहेश यात्रा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की बेहतर ‌सुविधांए मिल सके|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here