किन्नौर (देवकला नेगी, संवाददाता),
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी के आदेशानुसार आज पूर्व में रहे परिवहन मंत्री स्वर्गीय जी एस बाली के जन्मदिन के उपलक्ष पर किन्नौर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बता दे कि जिले में रक्त बैंक न होने के चलते ही जरूरत के हिसाब से रकदान किया गया, हालांकि अगर क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में किसी मरीज को रक्त की आवश्यता पड़ती है, तो युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रक्तदान के लिए आयेंगे । ऐसे में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आगामी दिनों के लिए अपना नाम व संपर्क सूत्र दर्ज कर रखा है । किन्नौर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र प्रभाकर, उपाध्यक्ष किरण पांगटू, प्रवक्ता अजय ठाकुर ,मीडिया कॉर्डिनेटर रवि पंगटा, महासचिव अभिषेक, सचिव अमन, कमलिका नेगी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।