आपदा में राजनीति के बजाय सहयोग करें रेणुका भाजपा : यशवंत ठाकुर

0
461

ददाहु (हेमंत चौहान, संवाददाता),

युवा नेता यशवंत ठाकुर ने रेणुका भाजपा के बयान पर चिंता जताते हुए कहा कि आपदा कभी समय और दिन देखकर नहीं आती इसमें राजनीति करना जायज नहीं है उन्होंने अपील की कि विरोधी पक्ष दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आपदाग्रस्त परिवारों की मदद करने में स्थानीय विधायक तथा सरकार के साथ सहयोग करें। संकट के समय एक-दूसरे पर दोषारोपण करने से बेहतर है कि पीड़ित मानवता की सेवा में सक्रिय हो।

उन्होंनेे रेणुका भाजपा के बयान को निराधार और जनता को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि रेणुका भाजपा आपदा में अवसर तलाश कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहीं हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक लगातार अपने चुनाव क्षेत्र में राहत व बचाव कार्यों में दिन रात लगे हुए हैं व आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और पीड़ित परिवारों से मिल रहें हैं और उनके साथ मुश्किल की घड़ी में खड़े हैं उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समूचे रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे प्रदेश में अतिवृष्टि से भारी भरकम नुकसान हुआ है।प्रदेश सरकार सभी जगह लोगों की मदद कर रही है। मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री व विधायक राहत व बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।उन्होंने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह का स्थानीय विधायक श्री विनय कुमार व समस्त प्रदेश सरकार व प्रशासन का इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों की हरसंभव मदद करने के लिए धन्यवाद किया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here