मुख्यमंत्री ने डॉ ओम प्रकाश कॉल द्वारा लिखी रचना “राग प्रकाश” का किया विमोचन

0
410

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करकमलों द्वारा डॉ ओम प्रकाश कॉल द्वारा लिखी संगीत के क्षेत्र की नायब रचना “राग प्रकाश” का विमोचन किया गया। “राग प्रकाश” संगीत के क्षेत्र में एक विशेष जाति के रागों को एक पुस्तक मे संग्रहित करने की ईमानदार कोशिश है, जो शिक्षा जगत से जुड़े शोधार्थियो, विद्यार्थियों एवं संगीत प्रेमियों के लिए उपयोगी साबित होगी। मुख्यमंत्री ने डॉ कॉल के प्रयास की सराहना की और उनके अकादमिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ कॉल जो कि महाविद्यालय संजौली में संगीत (गायन)सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है, वे संगीत जगत का जाना माना हस्ताक्षर है, इन्होंने गजल गायकी में अपना नाम देश में स्थापित किया है। हाल ही में उनके द्वारा रचित संजौली महाविधालय का कुलगीत भी काफी प्रसिद्ध हुआ जिसकी मुख्यमंत्री ने बड़ी सराहना की। इस अवसर पर इनके साथ डॉ रामलाल शर्मा ,डॉ राजेश चौहान, डॉ सत्यनारायण स्नेही, डॉ चंद्र वर्मा, डॉ देवेंद्र शर्मा, डॉ निखिल सारटा और डॉ विनय मोहन शर्मा उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here