मनाली : विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने एसोसिएशन को भेंट किया चार लाख 18 हजार का चैक

0
430

मनाली (रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),
विधायक भुवनेश्वर गौड़ के चीफ पैटर्न बनने से एडवेंचर टूर ओपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली मजबूत हो गई है। एसोसिएशन ने विधायक भुवनेश्वर गौड़ को चीफ पैटर्न बनाया है। विधायक ने आज एसोसिएशन को चार लाख 18 हजार का चैक भेंट किया। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने एसडीएम को आदेश दिए कि एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के लिए कार्यालय की व्यवस्था की जाए। उन्होंने वोल्बो बस स्टैंड में जगह देने की बात कही। उन्होंने कहा कि एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ने पर्यटकों की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया है। रेस्क्यू टीम का बीमा करवाया जाएगा। विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में और जान खतरे में डालकर एसोसिएशन ने 80 रेस्क्यू चलाये है जो सराहनीय है। विधायक ने कहा कि एसोसिएशन रेस्क्यू के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाए तो बेहतर रहेगा। पर्यटकों को पहले ही बता दें कि उन्हें कब कहां जाना है और कब नही जाना चाहिए। हमे बेसहारा पशुओं की सहायता के लिए भी कार्य करना चाहिए। मनाली में कई अवैध गतिविधियां शुरू हो गई है। इसे रोकने के लिए भी युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन की यथासम्भव मदद की जाएगी। रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश जोगी ने बताया कि 2017 में एसोसिएशन का पंजीकरण किया गया। अब तक एसोसिएशन ने 80 से अधिक रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाए। रेस्क्यू टीम के मुखिया जगत ठाकुर ने रेस्क्यू में आने वाली समस्याएं विधायक के समक्ष रखी। एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण सूद ने एसोसिएशन द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here