मंडी : सुंदरनगर में पकड़ा चांदी के गहने बेच रहा हरियाणा का व्यापारी

0
473

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने मंडी जिला के सुंदरनगर में बिना बिल चांदी के गहने बेच रहे हरियाणा के एक व्यापारी को रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी हासिल की है विभाग की टीम ने आरोपी को हजारों रुपए का जुर्माना भी ठोका है। जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम गुरुवार शाम सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में मौजूद थी उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जब हरियाणा के एक व्यापारी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 13.5 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद किए गए। जब व्यापारी से विभाग की टीम ने बिल मांगा तो व्यापारी बिल पेश नहीं कर पाया. जिस पर विभाग की टीम ने व्यापारी पर ₹55798 जुर्माना लगाया है। मामले की जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के व्यापारी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 13.5 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद किए गए हैं। व्यापारी मौके पर किसी भी तरह का बिल पेश नहीं कर पाया जिसके चलते व्यापारी को ₹55798 जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने व्यापारियों व कारोबारियों से अपील की है कि बिल के साथ ही व्यापार करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here