सोलन : इनर व्हील क्लब द्वारा चम्बाघाट विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

0
624

सोलन (कमलजीत/संवाददाता),

आज डॉक्टर दिवस और सी ए दिवस इनर व्हील क्लब सोलन द्वारा मनाया गया, जिसमें डॉक्टर सुप्रिया अटवाल, डॉक्टर सविता, डॉक्टर नीतू सिंगला और डॉक्टर पूनम को क्लब द्वारा भी सम्मानित किया गया | इनर व्हील क्लब द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चम्बाघाट में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सक नीतू सिंगला एवं डॉ. पूनम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की जांच की एवं इनर व्हील क्लब की प्रधान सविता शर्मा के मार्गदर्शन में शिविर का सफल आयोजन किया गया | सचिव नलिनी, संपादक कुमुद ठाकुर व क्लब के अन्य सदस्य जिनमें गरिमा प्रभाकर, मधु तंवर और सुमन भी शामिल थीं। इस कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थियों की जांच की गई | सी ए दिवस के अवसर पर क्लब की ओर से आस्था झाम्बा को भी सम्मानित किया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here