भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
जन-जातीय क्षेत्र भरमौर के खड़ामुख में हुए कार हादसे के तीसरे दिन भी एन डी आर एफ की टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी | एडीएम भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एन डी आर एफ टीम व भरमौर प्रशासनिक टीम द्वारा रैस्कयु आप्रेशन को पूरी तरह से चलाया गया लेकिन फिर भी कार व व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया | जिसके चलते एन डी आर एफ टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त करना पड़ा | इसके अलावा थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात एक अन्य व्यक्ति का शव देर रात बग्गा डैम में बरामद किया गया था व देर रात को इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई व बुधवार को उक्त व्यक्ति के परिजनों के चंबा हस्पताल के शव गृह में पंहुचने पर इसकी शिनाख्त जर्म सिंह पुत्र जगत सिंह गांव व डाकघर गरोला उम्र 58 वर्ष के रूप में हुई जिसके परिजनों द्वारा 7 जून को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि जर्म सिंह पिछले 7 दिनों से लापता चल रहा है जो कि पहले भेड़ बकरियों को चुगाने का कार्य करता था और बाद में भेड़ बकरियों को बेचने के बाद परेशानियों में था जिस बात का संदेह उसके परिवार को था, मंगलवार को इसका पोस्टमार्टम चंबा हस्पताल में करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया |

