निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),
दिव्यालोक पब्लिक स्कूल न्यू टिकरी की छात्रा पायल राज का नवोदय के लिये चयन हुआ है। उल्लेखनीय है जिला कुल्लू के निरमंड की ग्राम पंचायत कोट के बगना गांव की रहने वाली बेटी पायल राज का परिणाम निकला है। 29 अप्रैल को नवोदय की परीक्षा हुई थी। पायल राज का चयन नवोदय की परीक्षा में हुआ।पायल की माता सुमा देवी तथा पिता चेत राम हैं। पायल का कहना है कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में इनके अध्यापक एमडी टी.आर शर्मा और हेमंत शर्मा ने इनका बहुत सहयोग दिया है जिसके लिये वो सदा उनकी आभारी रहेगी।