राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ खंड राजगढ़ त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ | यह चुनाव राज्य द्वारा नियुक्त ओबजरवर सुभाष ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुआ | इस चुनाव में सर्वसम्मति से देवेंद्र चौहान को अध्यक्ष और सत्यव्रत शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम कश्यप महासचिव और वीरेंद्र को कोषाध्यक्ष चुना गया | चुनाव के पश्चात अपने संभाषण में राज्य उपाध्यक्ष नरेंद्र गौरव जिला महासचिव वीरभद्र सिंह नेगी व जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा द्वारा सभी को संबोधित किया गया और आगामी जिला व राज्य चुनाव में वीरेंद्र चौहान अध्यक्ष HGTU को सशक्त करने की बात की गई | इस चुनावी बैठक में बाबूराम शर्मा, राजेश शर्मा, अर्चना भारद्वाज, महिला विंग अध्यक्षा श्याम सोहन, सिंगर विकास जसवाल, राजीव लखन पाल, अनिल बनियान, विनोद कमल, संजय ठाकुर, वीरभद्र नेगी, नरेंद्र गौरव, विरेंदर, ईश्वर दत्त शर्मा, नरेश कुमार, प्रवीण कुमार प्रवक्ताओं ने भाग लिया।

