कुल्लू(आशा डोगरा/ब्यूरो चीफ कुल्लू)
फलांन हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट सोसाइटी द्वारा कुल्लू के पतलीकुल मे एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अजयपाल किसान उत्पादक संगठन के मोबाइल वैन का विधिवत शुभारंभ मुख्य अथिति डॉ सुधांशु के के मिश्रा मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ ठाकुर मणी नेगी सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड,स्नेह पाण्डेय प्रबंधक नाबार्ड, जी सी नेगी सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड, ऋषभ सिंह ठाकुर जिला विकास अधिकारी नाबार्ड कुल्लू व मोहिंदर उपाध्याय प्रधान फ्रूट ग्रोवर एसोसिएशन पतलीकुल बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने बताया की नाबार्ड किसानों के उथान हेतु कुल्लू में बहुत सी परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है | जिसमे किसान उत्पादक संगठन भी एक परियोजना है | इसी योजना के अंतर्गत अजयपाल किसान उत्पादक संगठन को मोबाइल वैन हेतु ग्रांट दी गयी है जिससे अब किसानों को सुविधा मिलगी। इस अवसर पर किसान उत्पादक संगठन को क़ृषि विभाग से डॉ निजू राणा द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में अवगत करवाया और उनके द्वारा नगर खंड में प्राकृतिक खेती पर किये गए कार्यों को बताया गया |

