राष्ट्रीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सोहम

0
6381

रेणुका गोस्वामी (मनाली)

जिला लाहुल स्पिति स्थित गाँव यांगला के सोहम सेन ने सैनिक स्कूल बालाछड़ी , गुजरात में कक्षा छः के लिए चयनित होकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
माउंट कार्मल स्कूल बैजनाथ के छात्र सोहम सेन सुपुत्र श्री ओम प्रकाश ने बर्ष 2023 की अखिल भारतीय स्तरीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल होकर ये कारनामा किया है ।

इस परीक्षा के लिए कुल 2307 सीटों के लिए 179809 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । सोहम ने बताया कि आगे चलकर वह सेना के अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगे । उन्होंने कहा कि इसके लिए कड़ी मेहनत की है और छात्रों को सलाह दी कि सभी चीजें एक साथ पढ़ने से बेहतर है कि रोजाना एक सब्जेक्ट को थोड़ा-थोड़ा पढ़ें । लेकिन महेनत से पढ़े. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापको को दिया,जिनके आशीर्वाद से इस परीक्षा में सफलता हासिल की ।
अपनी उपलब्धि की शुभकामनाओं के लिए सोहम ने सभी रिश्तेदारों एवं सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here