राजगढ़ : प्रगति आई टी आई राजगढ़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित  

0
725

राजगढ़ (विकल्प सिंह ठाकुर/सब एडिटर चीफ),

प्रगति आई टी आई संस्थान राजगढ़ में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि प्राकृतिक प्रेमी एवम सामाजिक कार्यकर्ता कोमल कुमार कोहली ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभआरंभ किया। आई टी आई के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना करते हुए शारदा मां को नमन किया। इस समारोह में अंताक्षरी प्रतियोगिताओं, नाटी प्रतियोगिता, निबंध, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | अंताक्षरी प्रतियोगिता में ग्रुप A और B में कड़ा मुकाबला रहा जिसमें ग्रुप A ने अधिक अंको से विजेता प्राप्त की। नाटी में अंतिश और पायल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। नशे पर निबंध में संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नशे पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में स्नेहा और सोनाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन में संजना ने शेरो शायरी करते हुए प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी के छात्रों ने द्वितीय श्रेणी के छात्रों को हराकर जीत प्राप्त की । अधिक हाजरी वाले छात्रों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य अजय कुमार ने प्रगति आई टी आई  सस्थांन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और मुख्य अतिथि डॉ० कोमल कुमार कोहली का आभार प्रकट किया। सहयोगी स्टाफ में आशीष कुमार और प्रीतिका ने कार्यक्रम की तैयारी में अच्छा रोल अदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here