राजगढ़ : 13 अप्रैल तक चलेगा इटरनल यूनिवर्सिटी विकास मेला बडू साहिब  

0
422

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),

इस मेला में किसान भाइयों के लिए कृषि संबंधी सरकारी नीतियों, सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही उपहार जीतने के कई मौके हैं I इटरनल यूनिवर्सिटी का किसान मेला 2023, सभी किसान भाई मेले में आकर सरकारी नीतियों और सुविधाओं का लाभ उठाएं. तीन दिनों के मेले में आकर खुद को लाभान्वित करें I मेले का मुख्य आकर्षण कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी, फसल प्रतियोगिता, फसलों की नई किस्मों का प्रदर्शन, मिट्टी व पानी के नमूनों की सामान्य शुल्क पर जांच, प्रश्नोत्तरी सभा (कृषि संबंधित समस्याएं एवं समाधान), फसलों और सब्जियों के प्रमाणित बीजों की जानकारी और बिक्री हैI किसान मेले की शुरुआत यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में की गयी जहाँ पर सभी किसान एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे I शब्द गायन एवं चिराग जलाकर चीफ गेस्ट डॉ. एस के मल्होत्रा निदेशक डायरेक्टरेट ऑफ़ नॉलेज मैनेजमेंट ICAR- नई दिल्ली ने किसान मेले का आगाज़ किया ी डीन अकाल कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर डॉ एस के शर्मा ने स्वागत भाषण से सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तिओं का स्वागत कियाI कलगीधर ट्रस्ट बरु साहिब के प्रेजिडेंट डॉ. दविंदर सिंह ने विज्ञान और अध्यात्म को परस्पर समन्वय बनाकर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया I इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर नाहन डॉ. राजेंद्र ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई और उन्होंने योग के कई गुर सिखायेI  कुछ किसानो को उनकी विशेष योगदान के समान्नित भी किया गयाI ग्राम परेरा के अर्जुन अत्रि को 5100 रूपए का नकद पुरस्कार के साथ साथ गोल्ड मैडल एवं एक प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया और ग्राम बरलनि तहसील शिलाई की श्रीमती सुनीता शर्मा को 3100 रूपए देकर एक रशस्ति पत्र  देकर उन्हें भी समान्नित किया गयाI इस मौके पर डॉ. बीएस Boparai, डॉ. एच एस Dhaliwal, डॉ. डी के शर्मा, यूनिवर्सिटी के सहायक वाईस चांसलर डॉ. अमरीक सिंह अहलुवालीअ एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेI आज के कार्यक्रम का समापन अकाल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डीन डॉ. एस के चौहान ने सभी का धन्यवाद किया I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here