भरमौर : ‌जन-जातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण का आयोजन

0
632

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

जन – जातीय क्षेत्र भरमौर विकास खंड भरमौर के अन्तर्गत आने वाली पंचायतों में मनरेगा के अन्तर्गत वर्तमान में चल रहे सामुदायिक विकास कार्यो की हाजरी नैशनल मोबाइल मोनिटरिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से लगाने में समस्या आ रही है | यह जानकारी देते हुए कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी भरमौर गोपाल सिंह ने बताया कि इन समस्याओं के समाधान तकनीकी सहायता एवं अन्य जरूरी प्रावधानों हेतु खंड कार्यालय की तरफ से सभी प्रधानों, उप -प्रधानों, वार्ड सदस्यों, पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है | होली तहसील में पड़ने वाली ग्राम पंचायतों का प्रशिक्षण अंबेडकर भवन ग्राम पंचायत कुठेड में प्रदान किया जायेगा और भरमौर उपमंडल में पड़ने वाली ग्राम पंचायत का प्रशिक्षण लघु सचिवालय भरमौर में दिया जाऐगा  | जिसमें 12 अप्रैल 2023 को अंबेडकर भवन ग्राम पंचायत कुठेड जिसमें पंचायतें गरोला-उंलासा, चन्हौता, सांह, लामु, कुवारसी, होली, कुलेठ, कुठेड, बजोल, दियोल, ग्रोंडा, सिंयुर, नयाग्रा आएगी व 13 अप्रैल 2023को में लघु सचिवालय भरमौर में औरा, बडग्राम, भरमौर, चौबिया, दुर्गेठी, घरेड, ग्रीमा, हडसर, जगत, खणी, कुगती, पूलन, प्रंघाला, रूणकोठी संचुई, सैहली, तुन्दाह पंचायतों को निम्नलिखित तिथियों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा | उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here