बिलासपुर: 916 ग्राम चरस सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

0
427

स्वारघाट (मंदीप राणा/संवाददाता),

जिला बिलासपुर की एस आई यू टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से चरस पकड़ने में सफलता पाई है। गत रात्रि एस आई यू टीम ने स्वारघाट के नालियां नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एच आर टी सी की बस नंबर एच पी 42-3156 को चेकिंग के लिए रोका गया। केलांग रूट की यह बस केलांग से दिल्ली जा रही थी। बस में बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से चरस बरामद हुई। जोकि वजन करने पर 916 ग्राम पाई गई। आरोपी युवक की पहचान 35 वर्षीय सरफराज अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी विक्रांत बोंसला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here