राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
राजगढ़ के नेहरु मैदान में आयोजित प्रथम विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता पुलिस विभाग के नाम रही | पुलिस विभाग की टीम ने रोमांचक फाईनल में पत्रकार संघ की टीम को 10 रनों से पराजित किया | पुलिस विभाग ने टास जीतकर पहले ब्ल्लेवाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवरों में 50 रन बनाये | टीम के लिए दिनेश ने 22 व सुनील ने 10 रनों का योगदान दिया | लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार संघ की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 40 रन ही बना सकी और पुलिस टीम ने फाईनल मुकाबला 10 रनों से जीतकर विजेता ट्राफी अपने नाम की | प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बीडीओ राजगढ़ अरविन्द गुलेरिया बतौर मुख्यातिथी शामिल हुए | उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को नशा निवारण और विभागीय तालमेल दो उद्देश्यों के साथ किया गया था | प्रतियोगिता में 50 वर्ष से भी अधिक के कई खिलाडियों ने पुरे जोश के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि युवाओ को उनसे प्रेरणा मिलेगी, क्योंकि असली फन नशों में नही है बल्की मैदान में खेलने में है | उन्होंने कहा कि किसी भी इलाके की तरक्की के लिए सभी विभागों में तालमेल आवश्यक है और प्रतियोगिता के दौरान सभी विभागों के कर्मचारियों को एक दुसरे को जानने का अवसर मिला है | इससे पहले सेमीफाईनल मुकाबलों में पत्रकार संघ ने होर्टीकल्चर विभाग तथा पुलिस ने आई पी एच को हराया | मुख्यातिथी ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया | पुलिस टीम के दिनेश को मैन आफ द सीरिज, सुरजीत को बेस्ट बालर, पत्रकार संघ टीम के रितिक को बेस्ट बेट्समैन व बिजली विभाग टीम के शेर सिंह को बेस्ट फिल्डर चुना गया | राईट कम्प्यूटर्स राजगढ़ की ओर से विजेता टीम के सभी खिलाडियों को पुरस्कार के रूप में लेपटाप बेग्स प्रदान किये गये | आयोजक कमेटी सदस्य अरुण शर्मा व प्रदीप सकलानी ने प्रतियोगिता के दौरान जलपान की व्यवस्था करने के लिए बैंक आफ बड़ोदा, एच डी ऍफ़ सी व राज्य सहकारी बैंक के प्रबंधकों, इनाम प्रायोजित करने के लिए खेड़ा हार्डवेयर, यश स्वीट्स, ठाकुर एंटर प्राईजिज व लेपटाप बेग्स लिए राईट कम्प्यूटर्स, खली फ्रूट्स व अंकुर साहनी का आभार प्रकट किया |


