स्वारघाट (मंदीप राणा/संवाददाता),
नालागढ़ के तहत बघेरी अल्ट्रा टेक सीमेंट कम्पनी की पार्किंग के पास मिले ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में नालागढ़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है | आपको बता दें कि 28 फ़रवरी को बघेरी अल्ट्रा टेक सीमेंट के पार्किंग के पास एक ट्रक ड्राइवर का शव मिला था | जिसकी पहचान अनिल कुमार उर्फ़ विक्की पुत्र राकेश कुमार न्यू मलिकपुर पंजाब के रूप में हुई थी | पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम करवाया तब पता चला था कि अनिल कुमार की गला घोट कर हत्या की गई है | नालागढ़ पुलिस ने साइबर सेल व सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस सिस्टम की मदद से हत्या के आरोप में जसमीत उर्फ़ हनी को पंजाब के किरतपुर साहिब से गिरफ़्तार किया | जानकारी के मुताबिक़ जसमीत उर्फ़ हनी ख़ुद भी ट्रक ड्राइवर है और आपसी रंजिश के चलते उसने अनिल कुमार की गला घोट कर हत्या कर दी | मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंदर ठाकुर ने बताया कि बघेरी में जो ट्रक ड्राइवर की हत्या हुई थी उस मामले में जसमीत उर्फ़ हनी को पंजाब से गिरफ़्तार किया है और अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है | आरोपी से अभी पूछताछ चल रही है और आगे इस बात का खुलासा होगा कि उसने अनिल कुमार की हत्या क्यों की |


