माननीय राज्य मंत्री ने एनएचपीसी द्वारा वित्तपोषित आरएमसी सड़क कार्यों का किया उद्घाटन

0
113

(ब्यूरो रिपोर्ट),

कृष्ण पाल गुर्जर, माननीय राज्य मंत्री, विद्युत मंत्रालय भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने पिछले कल को एनएचपीसी द्वारा वित्तपोषित आरएमसी सड़क कायों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री आर.के. विश्नोई, सीएमडी, एनएचपीसी भी उपस्थित थे। माननीय मंत्री ने एनएचपीसी द्वारा आरएमसी सड़क कार्यों हेतु अपना सहयोग देने के लिए एनएचपीसी का आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर बोलते हुए आर.के. विश्नोई, सीएमडी, एनएचपीसी ने कहा कि एनएचपीसी एक संगठन के रूप में हमेशा बड़े पैमाने पर लोगों के कल्याण के लिए योगदान देने हेतु तत्पर है और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सदैव कार्यरत है | फरीदाबाद नगर निगम द्वारा ओमैक्स गुरुकुल टी प्वाइंट से मथुरा रोड (ग्रीनफील्ड क्षेत्र में मॉल रोड) और मथुरा रोड से एनएचपीसी मिनी चौक, फरीदाबाद तक सड़क का कार्य किया जा रहा है। एनएचपीसी इस कार्य के लिए 4.89 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए एमसीएफ के साथ समझौता ज्ञापन पर शीघ्र ही हस्ताक्षर किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here