राजगढ़ : फागू स्कूल की हेल्थ केयर विषय की छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

0
416

राजगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट),

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागू की 10वीं तथा 12वीं की हेल्थ केयर विषय की छात्राओं ने साई संजीवनी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल यूरोलॉजी सोलन का औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान उन्हें अस्पताल के विभिन्न डिपार्टमेंट के बारे में जैसे कि आउटपेशेंट डिपार्टमेंट एंड in -patient डिपार्टमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने सर्जिकल बोर्ड, ईसीजी रूम प्राइवेट पार्ट, ऑपरेशन थिएटर और नर्सिंग कॉलेज का भी भ्रमण किया जहां पर उन्होंने किस तरीके से नर्सिंग स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है । इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की मिस शिपाली नर्सिंग ट्यूटर द्वारा छात्राओं को हॉस्पिटल भ्रमण करवाया तथा बहुत ही तो महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई । स्कूल में कार्यरत वोकेशनल ट्रेनर ममता बताया कि स्कूल की 18 छात्राओं ने इस औद्योगिक भ्रमण में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान साई सञ्जीवनी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसीपल अंदत गौतम और हॉस्पिटल प्रबंधन ने उनका पूरा सहयोग दिया तथा बच्चों के साथ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here