सिरमौर : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसएचओ थाना श्री रेणुका जी को सौंपा ज्ञापन

0
590

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),

ददाहू सर्कल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रेणुका जी थाने में एक शिकायत पत्र सौपते हुए आरोप लगाया है कि ददाहू सर्कल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर राजेन्द्र कुमार द्वारा बिना किसी सबूत और पुष्टि के बेबुनियाद तरीके आरोप लगाकर उनकी छवि को खराब किया जा रहा है।  जिससे की सामाजिक तौर पर कार्यकर्ताओं को छवि पर असर पड़ रहा है, सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इस बारे थाने में अपने बयान भी दर्ज करवाएं गए है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह व्यक्ति मौके पर ना जाकर घर बैठकर उन्हें बदनाम करने के लिए झूठी खबरें लगाता है। यही नहीं खबरों में फोटो और वीडियो भी उस खबर वाले स्थान की नहीं लगाता है । कुछ कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी अनुमति के बिना उनकी फोटो खबर में लगाई गई है। ददाहू सर्कल की  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर कुछ कथित यूट्यूब व पब्लिक ऐप पर झूठी व मनघडंत खबरें प्रसारित करके उनको अपमानित व बदनाम कर रहे हैं। जिससे समाज मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कथित पब्लिक ऐप व चैनलों की विश्वसनीयता की जांच करके इन पर ठोस कार्यवाही की मांग की है। साथ ही  किसी भी तरह की झूठी अफवाहें फैलाने वाले पब्लिक ऐप के प्रतिनिधियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की अपील की है। आंगनबाड़ी वर्कर एंव हैल्पर यूनियन ददाहू इकाई की प्रधान शीला देवी, पुष्पा देवी, आकांक्षा, परिक्षा, सुखमा, सुनीता, सन्तोष, लक्ष्मी, पदमा व राधा आदि ने बताया कि एक कथित पब्लिक ऐप पर आंगनबाड़ी केन्द्रों की झूठी व मनघडंत खबरें प्रकाशित करके उन्हें प्रताडित किया जा रहा है। साथ ही उस पब्लिक ऐप का प्रतिनिधि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धमकाता जा रहा है। जिससे उनको मानसिक प्रताड़ना सहन करनी पड रही है। जबकि विभाग के पास उनकी कोई शिकायत नहीं है।      रेणुका थाने के एसएचओ रंजीत राणा ने बताया कि आंगनबाड़ी महिलाओं की ओर से मिली शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही पब्लिक ऐप की विश्वसनीयता की जाँच कर सम्बंधित प्रतिनिधी से भी जवाब तलब किया जाऐगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here