चंबा : चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसकार्यक्रम आयोजित

0
318

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),

चमेरा पावर स्टेशन- I में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर पावर स्टेशन में पदस्थापित महिला कार्मिकों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौर हो कि हर वर्ष 8 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है, मगर इस बार आठ मार्च को होली पर्व के अवकाश होने के  चलते कार्यक्रम का आयोजन पूर्व में किया गया। कार्यक्रम में चमेरा पावर स्टेशन- I की सभी महिला कार्मिकों ने भाग लिया तथा नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे । इस अवसर पर चमेरा पावर स्टेशन-I के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी ने सभी महिला कार्मिकों को आगामी ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ की बधाई दी और कहा कि महिलाएं समाज का एक अहम हिस्सा हैं । खेल जगत से लेकर मनोरंजन तक और राजनीति से लेकर सैन्य व रक्षा मंत्रालय तक में महिलाएं न केवल शामिल हैं बल्कि बड़ी भूमिकाओं में हैं । जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में, एनएचपीसी  ने समान अवसर के अधिकार जैसी नीतियों को संस्थागत रूप दिया है। एनएचपीसी अपने कार्मिकों  के बीच समानता और विविधता को बढ़ावा देता है। यह अपनी स्थापना के बाद से सभी स्तरों पर महिला कार्मिकों को समान अवसर प्रदान करता रहा है। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय  के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न अंतर सीपीएसयू (केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं  में अपना उत्कृष्ट योगदान देने हेतु चमेरा पावर स्टेशन- I की दो कार्मिकों – इन्दु शर्मा, सहायक  प्रबंधक (आईटी) एवं कमलेश, प्रोग्रामर को सम्मानित भी किया। चमेरा पावर स्टेशन-I के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी)  के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए उपरोक्त कार्यक्रम में महिला कार्मिकों की उत्साहवर्धक उपस्थिति एवं सक्रिय प्रतिभागिता से यह कार्यक्रम सफल रहा। इस मौके पर अशोक कुमार नेलातुरी, महाप्रबंधक (ईएंडसी), भारती गुप्ता, महाप्रबंधक (सिविल) तथा एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here