कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर)
कुल्लू पुलिस की नशा मुक्त कुल्लू मनाने की मुहीम के तहत लगातार जिला कुल्लू की पुलिस के द्वारा चरस व हेरोइन की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है और आए दिन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्यटन नगरी मनाली में भी 70 ग्राम हेरोइन के साथ पुलिस की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी युवक पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कुल्लू पुलिस से मिली सूचना के अनुसार एक युवक होटल में ठहरा हुआ है और वहां से हेरोइन का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम होटल पहुंची और होटल के कमरे में ठहरे युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 70 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान अभिषेक शर्मा ( 30 वर्ष) निवासी नहरी कलौनी वार्ड नंबर 7, तहसील सादुलसहर जिला गंगानगर (राजस्थान) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी परचून में हेरोइन चिटटा बेचने का अवैध धंधा कर रहा था। अब आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदा लत मे पेश किया जा रहा है तथा आगामी अन्वेषण जारी है।