सोलन (कमलजीत/संवाददाता),
आज सोलन के रेस्ट हाउस करुणामूलक संघ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई | जिसकी जानकारी प्रधान राहुल सोनी ने दी | उनका कहना है कि बजट सत्र में प्रदेश सरकार करुणामूलक अज्ञात के लिए अलग से बजट का प्रावधान करें और मई माह से करुणामूलक नौकरियां बहाल की जाए | करुणामूलक परिवार का कहना है कि नौकरियों के लिए हर कोशिश को अंजाम देने के लिए हम तत्पर तैयार है और सरकार को जल्द ही करुणामूलक नौकरियां बहाल करनी होगी | उन्होंने कहा है कि करुणामूलक ने बजट सुझाव में सीधे तौर पर कहा है कि करुणा मूलक परिवार के लिए बजट में प्रावधान किया जाए और मई के महीने से नौकरियां देना शुरू कर दें | संघ द्वारा पिछले सरकार के समय में बहुत आदोलन किए गए हैं और भूख हड़ताल चुनाव अचार संहिता के चलते हमें बंद करनी पड़ी थी और सरकार द्वारा आधी अधूरी नोटिफिकेशन की गई थी और क्लास 3 में एक भी नियुक्तिया नहीं दे पाई थी | संगठन ने सुझाव दिया कि अगर सरकार एक साथ नौकरियां नहीं दे सकती है तो बिना शर्त या 3 बैच में नियुक्तियां दे सकती है | उन्होंने कहा जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा हामी भी भरी जा चुकी है कि उन्होंने कहा जिन विभागों में खाली पोस्ट पड़ी है या उनके अन्य विभागों में शिफ्ट कर के लोगों को नौकरियां दी जाए |