राजगढ़ : हेलीपैड राजगढ़ में 03 मार्च को होगा ड्राईविंग टैस्ट व वाहन पासिंग कार्य

0
226

राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),

उपमंडल राजगढ़ के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ड्राईविंग टैस्ट व वाहन पासिंग का कार्य हेलीपैड राजगढ़ में 03 मार्च को किया जाएगा। यह जानकारी पंजीयन एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी राजगढ़ यादविन्द्र पॉल ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो अपना लाईसैंस, रीटैस्ट व वाहन पासिंग इत्यादि करवाना चाहते हैं, वह इससे संबंधित फीस 02 मार्च, 2023 से पहले आनलाइन या एसडीएम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 03 मार्च को काई भी फीस जमा नहीं की जाएगी तथा फीस व अन्य संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण किए बिना किसी भी अभ्यर्थी को पासिंग व ड्राईविंग टैस्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ड्राईविंग व वाहन पासिंग के लिए 03 मार्च को प्राप्त 10 बजे हैलीपैड राजगढ़ में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here