सिरमौर : 176 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

0
231

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),

श्री रेणुका जी के साथ लगते जलाल पुल के पास एक स्कूटी सवार व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास स्कूटी की डिकी से 176 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आज अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ रंजीत राणा थाना श्री रेणुका जी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात के समय जलाल पुल पर नाका बंदी की गई थी, तभी एक स्कूटी HP 17 9532 जिसे राम सिंह पुत्र सियार सिंह गांव क्यारटा पीपली, श्री रेणुका जी निवासी, चला रहा था तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से नशीले कैप्सूल बरामद कर गए। आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here