राजगढ़ : समर्थ भरद्वाज ने उतीर्ण की सैनिक स्कूल की परीक्षा 

0
3961

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),

“होनहार बिरवान के होत चिकने पात जी हा” यह कहवत राजगढ़ सरकारी स्कूल में पड़ने वाले समर्थ भरद्वाज ने सही चिरथार्थ कर दी है | राजकीय माध्यमिक स्कूल कुड़िया कड़ग के कला अध्यापक राजेश कुमार ने यहाँ मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में वर्ष  2023-24 की सैनिक स्कूल के लिए परीक्षाएं हुई थी जिसमें उनके स्कूल में पढ़ने वाले छात्र समर्थ भरद्वाज ने परीक्षा उतीर्ण कर ली है जिससे समूचे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है | राजेश कुमार ने बताया कि समर्थ भरद्वाज की प्रारम्भिक शिक्षा राजगढ़ डीएवी स्कूल से हुई है | डीएवी स्कूल में कक्षा पांचवी तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद समर्थ ने स्थानीय सरकारी स्कूल कुड़िया कड़ग में अपना दाखिला करवाया और वर्तमान में कक्षा छटी में शिक्षा ग्रहण कर रहा है | समर्थ के पिता खुद सरकारी स्कूल में टीजीटी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है | समर्थ भरद्वाज की इस शानदार सफलता पर स्कूल स्टाफ ने ख़ुशी जाहिर की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here