रामपुर : जीत के लिए रामपुर में जमकर पसीना बहा रहे बॉक्सर

0
312

रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),

रामपुर बुशहर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाने के लिए बॉक्सर जमकर पसीना बहा रहे है। रविवार को प्रतियोगिता के सभी निर्णायक मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर स्थानीय विधायक नंदलाल सभी विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। वही शनिवार को इस राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल 26 मुकाबले खेले गए। तीसरे दिन अलग अलग वेट कटेगरी के मुक्केबाजों ने जीत के लिए तगड़ा संघर्ष किया। तीसरे दिन की इस प्रतियोगिता में एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन, एसडीपीओ चंद्रशेखर कायथ, बाक्सिंग के नेशनल कोच रमेश चौहान, शरीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक भुपेंद्र सिंह राणा, वन विभाग एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित भारती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की। पहला मुकाबला सूरज सिंह और कृष्ण के बीच खेला गया, जिसमें ब्लू जर्सी के खिलाडी कृष्ण विजयी रहे। जबकि जोराम मुआना और अमरजीत के बीच 48-51 भार वर्ग में आयोजित हुए दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ज़ोराम मुआना विजयी रहे। इसके अलावा अगला मुकाबला कवि कुमार और विशाल के बीच रहा, जिसमे जीत के लिए काफी संघर्ष देखने को मिला और अंत मे विशाल कुमार ने बाजी मार दी। वहीं यश और रोबिन ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। यश ने जीत हासिल की। आशुतोष और आकाश के बीच भी अगले दौर में जाने के लिए काफी उत्साह दिखा। इस मुकाबले में आशुतोष ने जीत प्राप्त की। जबकि परहलाद और अविनाश के बीच सातवां मुकाबला खेला गया। जिसमें परहलाद ने जीता हासिल की। जबकि सचिन और इश आठवें मुकाबले में भीड़े। जिसमें सचिन जीते। वहीं इशमित और निखिल ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें इशमित ने अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं इशु और अशदीप में इशु ने जीत हासिल की। जबकि सौरभ और सुमीत में सौरभ ने जीत हासि की। पारस और पुनित में पारस जीते। सवान और अमन सिंह में सवान ने जीत हासिल की अगले दौर में प्रवेश किया। रविवार को इस प्रतियोगिता के समापन के साथ फाईनल मुकाबले होंगे। वही खिलाड़ियों कि हौसलाअफजाई के लिए बैठे दर्शकों के मनोरंजन के लिए क्लब द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें पहाड़ी कलाकार अशोक पालसरा ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मन मोहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here