कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),
टीम सहभागिता की संयुक्त सचिव नेहा शर्मा द्वारा लगघाटी के बागन के 10 छोटे बच्चों के लिए चार दिवसीय शिक्षा शिविर का आयोजन किया जो कि 19 फरवरी से 22 फ़रवरी तक चला। इस शिक्षा शिविर में नेहा शर्मा द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया एवं गणित में प्रयोग होने वाले सूत्र और अंग्रेजी में प्रयोग किए जाने वाले टेन्सिस के बारे में बताया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाले अवसरों से भी अवगत करवाया। आधुनिक युग में शिक्षा का अत्यधिक महत्व है तथा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से अवसर भी प्राप्त होते हैं। परंतु फिर भी आज कुछ इलाके ऐसे हैं जहां बच्चों में शिक्षा के महत्व का अभाव पाया जाता है। शिक्षा प्राप्त करने का अर्थ केवल किताबें पढ़ना ही नहीं होता है अपितु ज्ञान अर्जित करना होता है। आज के दौर में बच्चों का ध्यान मोबाइल फोन एवं मनोरंजन की ओर ज्यादा बढ़ रहा है इसलिए उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत करवाना हमारा फर्ज ही नहीं अपितु कर्तव्य भी बनता है।

