एक वर्ष से डेपुटेशन के सहारे चल रहा है गुरैठ प्राथमिक स्कूल

0
242

भरमौर ( ओपी शर्मा/सब एडिटर ), राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुरैठ में पिछले 1 वर्षों से नियमित अध्यापक ना होने के कारण यहां पर पढ़ रहे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 1 वर्ष से यह स्कूल डेपुटेशन के सहारे ही चल रहा है। नियमित अध्यापक ना होने के कारण बच्चों को हर दिन नए अध्यापक के आने से उनसे घुलना मिलना मुश्किल हो गया है। प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति सुरेश शर्मा का कहना है कि यहां पर नियमित अध्यापक ना होने के कारण बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि यहां पर 21 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि आज कौन अध्यापक आएगा और कल कौन आएगा। लिहाजा नियमित अध्यापक ना होने के कारण यहां पर शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं बच्चों की पढ़ाई पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि वह इस संबंध में संबंधित विभाग व प्रशासन से कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र ही जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति होने वाली है। अतः सरकार जल्द से जल्द यहां पर नियमित अध्यापक भेज कर इस समस्या का समाधान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here