राजगढ़ : ग्राम पंचायत बोहल टालिया में “बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ” जागरुकता शिविर आयोजित

0
334

राजगढ़ (विकल्प सिंह ठाकुर/सब एडिटर चीफ),

बाल विकास परियोजना राजगढ़ के सौजन्य से पर्यवेक्षिका विमलेश शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत बोहल टालिया के गाँव टालिया में 23 जनवरी को बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ जागरुकता शिविर का आयोजन महिला मण्डल प्रधान प्रभा ठाकुर की अध्यक्षता मे लगाया गया। इस गाँव में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान से गाँव मे बेटियो को सम्मान दिया जा रहा है बेटा बेटी के मतभेदों को मिटाया जा रहा है । इसी गाँव में पहला परिवार सुनील ठाकुर का है जिन्होंने अपनी पोती के जन्म पर खुशियाँ मनाई और दशुठन मनाया। सारे गाँव व रिश्तेदारो को बुलाया और भोजन खिलाया और आज इसी तरह दूसरे परिवार रणजोत ठाकुर के घर में भी पहली पोती होने पर दशुठन दिया गया, खुशियाँ मनाई गई, सारे गाँव व रिश्तेदारों को बुलाकर भोजन कराया गया। पर्यवेक्षिका और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भी इनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी गई और बेटी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके नाम का पौधा भी लगाया गया। इसी पंचायत की 8 बालिका को उपहारों से सम्मानित किया गया तथा लोगों को बताया गया कि बेटियों की उच्चशिक्षा और सभी कार्य क्षेत्रों मे समान भागीदारी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करें। इस सामाजिक बदलाव के लिए सभी को जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here