सोलन : कैबिनेट मंत्री बनने के बाद धनीराम शांडिल ने मां शूलिनी मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

0
221

सोलन (कमलजीत/संवाददाता),

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद धनीराम शांडिल ने सोलन में मां शूलिनी मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया । उसके बाद मुरारी मार्केट पहुंचे जहां पर लोगों ने उनका जोर शोर से स्वागत किया। सोलन शहर मुरारी मार्केट की हॉल में 70 से अधिक विभिन्न संस्थाओं व आम जनता द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को मंत्र संक्रांति की बधाई दी। उन्होंने सोलन की जनता का चुनाव में जन सहयोग देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त भी किया। उन्होंने कहा सोलन तू मेरी कर्म भूमि है जिसके लिए सोलन में विकास के लिए कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी और क्षेत्र की समस्याओं को पूरा किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेसहारा बच्चों और एकल नारी के लिए संहिता गोश्त का गठन किया है। इस योजना से बच्चों और महिलाओं को उच्च शिक्षा की सुविधाएं प्रदान करना है । राज्य सरकार ऐसे बच्चों के कौशल विकास शिक्षा उच्च शिक्षा और परीक्षण पर होने वाले खर्च को वाहन करेगी । स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम की बिहार ली का वादा पूरा किया है । उन्होंने कहा वह पीसी की प्याली से कर्मचारियों के भविष्य सुरक्षित होंगे और उन्हें बुढ़ापे में किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही सोलन में मल्टी फैसिलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिसमें रोगियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here