भरमौर : 10 जनवरी तक बागवानों को मिल पाएंगे इंपोर्टेड सेब के पौधे

0
331

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

जन-जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के बागवानों को इंपोर्टेड (विदेशी) सेब के पौधों की खेप तुरंत पंहुचने वाली है। उद्यान विभाग भरमौर के एस एम एस डॉ. आशीष शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग भरमौर के पास इंपोर्टेड विदेशी पौधों की खेप 10 जनवरी तक पहुंच जाऐगी, जिसमें 2200 पौधे आ रहे हैं जिसकी बुकिंग बागवानों द्वारा की जा चुकी है जिसमें उत्तम वैरायटी के पौधे शामिल है। इसके अलावा बागवानों के लिए इस समय भी सेब के पौधे विभाग के पास उपलब्ध है जो कि विभाग की स्थानीय नर्सरी के है और जनवरी माह में हिमाचल की दूसरी नर्सरीयों से भी बागवानों के लिए पौधों की खेप पंहुचेगी। उन्होंने बताया कि इस समय विभाग के स्टोर में प्रोनिंग संबंधित व बागवानी उपकरणों  की स्पलाई पंहुच चुकी है जिन्हें बागवान खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here