सोलन : अरुण शर्मा बने बघाट अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष  

0
142

सोलन (कमलजीत/संवाददाता),

प्रदेश में सरकार के बदलते ही बघाट अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में भी कांग्रेस का कब्जा हो गया | सोलन में बघाट अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के बोर्ड का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अरुण शर्मा को बैंक निदेशक मंडल का चेयरमैन और किरण किशोर को वाइस चेयरमैन चुना गया | बैंक में पहले भाजपा का कब्जा था और भाजपा समर्थित सुंदर सिंह ठाकुर चेयरमैन जबकि संजीव सूद वाईस चेयरमैन थे |अब हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही सोलन में बैंकों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी बदलने शुरू हो गए हैं | वहीं बघाट बैंक में कांग्रेस सरकार ने कांग्रेस समर्थित दो नॉमिनेट पार्षद को स्थान दिया है, जिसमें मन हरदीप सिंह और गगन चौहान नॉमिनेट किए गये हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here