ऊना गोली कांड मामला : पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस भेजा =

0
55

ऊना (अक्की रत्तन),
पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस भेजा है | इस नोटिस में पूर्व विधायक ने कहा है कि या सतपाल सिंह सत्ती ने उन पर ग़लत आरोप लगाया है कि उनके होटल में वेश्यावृत्ति और अवैध लेन देन होता है | उन्होंने कहा है कि या तो विधायक कोई सबूत दे या तो 15 दिन के अंदर माफ़ी मांगे नहीं तो मैं कानूनी लड़ाई लड़ूँगा | पूर्व विधायक ने कहा की मैंने होटल की सारी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है और सतपाल सिंह सत्ती मुझ पर जूठे आरोप लगा रहे है | उन्होंने कहा की बीजेपी राजीव बिंदल के भाई और विधायक हंसराज के केस में चुप्पी साधे हुए हैं और मुझ पर ग़लत आरोप लगा रहे हैं | उन्होंने सतपाल सिंह सत्ती को लेकर कहा कि अगर वो कोई सबूत नहीं दे पाए तो मैं कोर्ट में जाकर उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज करवाऊँगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here