सुनारा पंचायत के निवासियों को ललित ठाकुर का तोहफा, मझाटा सड़क को पीएमजीवाईएस -4 में मिली स्वीकृति।

0
72

चंबा (ओपी शर्मा, संवाददाता),

ग्राम पंचायत सुनारा के मझाटा सड़क को PMGSY- -4 में शामिल करने के लिए ग्रामीणों व एपीएमसी के अध्यक्ष ललित ठाकुर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें ग्रामीण और चंपा चैरिटेबल ट्रस्ट के लोग एपीएमसी के अध्यक्ष ललित ठाकुर र के साथ इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण 4 में शामिल करने की बात कर रहे हैं। वीडियो में चंपा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमित्रा ठाकुर ग्रामीणों के साथ सुबह 7:30 बजे फोन पर बात करते हुए सड़क मैपिंग की अंतिम तिथि निकलने पर सुनारा पंचायत की मझाटा सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल करने की गुहार लगा रही है। क्योंकि 22 नवंबर सड़क मैपिंग की अंतिम तिथि सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। इस सड़क के लिए ग्रामीणों ने अपनी निजी जमीन दान की है और साथ में ही काफी धन खर्च किया है। लिहाजा चंपा चैरिटेबल ट्रस्ट व ग्रामीणों ने इस सड़क की तुरंत मैपिंग करने की गुहार एपीएमसी के अध्यक्ष ललित ठाकुर से लगाई।
इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एपीएमसी के अध्यक्ष ललित ठाकुर ने अपनी अनुशंसा प्रदान की और विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस सड़क की मैपिंग करके उचित कार्रवाई के लिए आगे भेजा। लिहाजा शाम होने से पहले यह सड़क पीएमजीएसवाई सैल शिमला द्वारा अप्रूव भी कर दी गई है।
ग्रामीणों ने इसके लिए एपीएमसी के अध्यक्ष ललित ठाकुर का अभ्यास व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के अधिशासी अभियंता बाल चंद सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित तमाम कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here