पी.टी.ए. द्वारा प्रायोजित मेधा-आधारित छात्रवृति समारोह एवं इंटर्न नियुक्ति कार्यक्रम

0
179

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

आर. के. एम.वी. की छात्रवृत्ति समिति द्वारा पी.टी.ए. प्रायोजित मेधा-आधारित छात्रवृत्ति समारोह एवं इंटर्न नियुक्ति कार्यक्रम का सफल आयोजन 21 नवम्बर 2025 को कॉलेज सभागार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ. अनिता सक्सेना रहीं। उन्होंने वि‌द्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की तथा निरंतर परिश्रम, अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन समिति के संयोजक डॉ. अरविंद पॉल द्वारा किया गया।समारोह में पी.टी.ए. अध्यक्ष रमेश्वर शर्मा तथा डीएसडब्ल्यू एवं पी.टी.ए. सचिव सुरेंद्र शर्मा सहित छात्रवृत्ति समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा और सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम के दौरान कुल 154 विद्यार्थियों को मेधा-आधारित छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई। इनमें से 72 वि‌द्यार्थियों को इंटर्न के रूप में औपचारिक नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। सभी पुरस्कार एवं नियुक्तियाँ मुख्य अतिथि दवारा वितरित की गई।समारोह में वि‌द्यार्थियों और संकाय सदस्यों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। प्राचार्या डॉ. सक्सेना ने छात्रवृति प्राप्त विद्यार्थियों तथा नव-नियुक्त इंटर्नी को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए संस्थान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें पी.टी.ए., आयोजन समिति तथा सभी सहयोगी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here