उना (अक्की रतन ,संवाददाता ),
कल रात ऊना में हुई घटना के बाद आज डीसी ऊना ने हाई लेवल बैठक बुलाई जिसमे एसपी और कई पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे इस बैठक में डीसी ऊना ने फैसला लिया है कि ऊना में लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस अब जिनको हथियार के लाइसेंस मिले है उन सब का रिव्यू करेगी अगर किसी के ऊपर थोड़ा भी शक हो उस से पूछताश की जाएगी इसके बाद उन्होंने कहा की अब हथियार के नए लाइसेंस इशू नहीं किए जाएँगे सीसीटीवी से पूरी नजर रखी जाएगी और अगर किसी की गतिविधि संदिग्ध पायी गई तो उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी डीसी ऊना ने कहा कि ऊना में किसी भी तरह को अब कोई अपराध न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन अब पूरी तैयारी और सख्ती से काम करे

