नाहन व पांवटा साहिब के पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश निरस्त, एएसपी योगेश रॉल्टा भी यथास्थान रहेंगे

0
222

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में हाल ही में जारी तबादलों में बड़ा संशोधन करते हुए सिरमौर जिले से जुड़े तीन महत्वपूर्ण अधिकारियों के तबादला आदेश रद्द कर दिए हैं। सरकार की नई अधिसूचना के अनुसार, नाहन के डीएसपी (मुख्यालय) रमाकांत ठाकुर, पांवटा साहिब के एसडीपीओ मानवेंद्र ठाकुर और नाहन के एएसपी योगेश रॉल्टा अब अपनी वर्तमान तैनाती पर ही कार्यरत रहेंगे।पूर्व आदेशों में एएसपी योगेश रॉल्टा को पांचवीं भारतीय रिज़र्व बटालियन (IRBn) बस्सी, जिला कांगड़ा, स्थानांतरित किया गया था, जबकि डीएसपी रमाकांत ठाकुर का तबादला प्रथम IRBn बंगाणा, जिला ऊना, और एसडीपीओ मानवेंद्र ठाकुर का तबादला डीएसपी (मुख्यालय) शिमला के रूप में किया गया था।सरकार द्वारा जारी नई अधिसूचना में इन तीनों अधिकारियों के तबादला आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। इसके साथ ही ये अधिकारी अपने वर्तमान पदों पर ही कार्य करते रहेंगे।सूत्रों के अनुसार, जिला स्तर पर पुलिस प्रशासन की निरंतरता बनाए रखने और कार्य व्यवस्था को सुचारू रखने के मद्देनज़र ये संशोधन किए गए हैं। आदेश जारी होते ही पुलिस विभाग ने संबंधित अधिकारियों को अपनी-अपनी वर्तमान तैनाती पर कार्यभार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here