रामपुर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),
जाइका वानिकी परियोजना प्रदेश के ग्रामीणों को आत्मनिर्भरता से आमदनी की राह दिखा रही है। चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामपुर लवी मेले में परियोजना से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद ख़रीदने के लिए लोग काफ़ी उत्साहित दिखे।मेले के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने जाइका वानिकी परियोजना और वन विभाग के स्टॉल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल को परियोजना संवाद पत्र का 17 वाँ संस्करण भेंट किया।इस मौके पर सीएफ रामपुर श्री सीबी तासीलधार, डीएफओ रामपुर श्री गुरहर्ष सिंह, एसीएफ रामपुर श्री तेज सिंह, सेवानिवृत हिमाचल वन सेवा अधिकारी श्री सीएम शर्मा, एसएमएस किन्नौर राधिका नेगी, एसएमएस पीएमयू शिमला प्रीतिश, एसएमएस रामपुर नितेश, एसएमएस आनी सचिन शर्मा, एफटीयू को-ऑर्डिनेट निचार प्रियंका नेगी, एफटीयू भावनगर सुरेखा नेगी, एफटीयू मालिंग पूनम नेगी, एफटीयू सराहन हरिकृष्ण ठाकुर, एफटीयू नित्थर कर्म दास समेत वन विभाग और परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। परियोजना से जुड़े 14 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मेले में उत्पाद बेचने पहुंची।



