भावानगर में 2 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित बस अड्डा भवन का राजस्व मंत्री ने किया उद्घाटन

0
74

रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता),

तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति को तीन लाख रुपये देने की घोषणा

राजस्व, बागवानी, जनजाति विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के भावानगर में 2 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित बस अड्डा भवन का विधिवत उद्घाटन किया।मंत्री ने कहा कि बस अड्डा भवन के निर्माण से क्षेत्रवासियों व यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के संतुलित और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।उद्घाटन समारोह के उपरांत श्री नेगी ने तीन दिवसीय पारंपरिक जातरू उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारी लोक संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करते हैं।मॉडल पब्लिक स्कूल भावानगर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी की सराहना करते हुए मंत्री ने अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये देने की घोषणा की।उन्होंने आयोजन समिति को उत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए तीन लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। मंत्री ने लोगों से अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का आह्वान किया।अपने संबोधन में राजस्व मंत्री ने बताया कि निगुलसरी ब्लॉक प्वाइंट से राहत दिलाने हेतु वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अंतर्गत सतलुज नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा और सरकार का लक्ष्य है कि यह मार्ग अगले तीन महीनों में आम जनता के लिए खोला जाए।उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदाओं के समय प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए संवेदनशील और सजग है। आपदा प्रभावितों को अब राज्य आपदा प्रतिक्रिया के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार अधिकतम आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि कठिन परिस्थितियों में किसी भी परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।इस अवसर पर उपमंडल निचार के तहत आपदा के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, तीन दिवसीय जातरू उत्सव की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वालों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की धर्मपत्नी सुशीला नेगी, कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक विक्रम सिंह नेगी, किनफेड चेयरमैन चंद्र गोपाल, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण चौहान, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज नेगी, बीडीसी चेयरपर्सन कल्पा ललिता, निचार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह, बीडीसी उपाध्यक्ष हरीश नेगी, हितेश नेगी, प्रताप नेगी, सुखदेव नेगी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here