सराहाँ से परवाणू के लिए चलने वाली बस सेवा को परिवहन विभाग द्वारा घाटा बताकर बंद कर दिया गया

0
64

सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),

सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली बस सेवा को परिवहन विभाग द्वारा घाटा बताकर बंद कर दिया गया है। विभाग का यह निर्णय पूरी तरह जनविरोधी और असंवेदनशील है।कांग्रेस की संवेदनहीन सरकार समस्या का निदान करने की बजाय व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर बंदी पर तुली है ।अगर कोई सड़क खराब है तो उसको ठीक नहीं किया जाता बल्कि उस पर चलने वाली बस सर्विस को ही बंद कर दिया जाता है। डूंगा घाट किला सड़क बरसात के कारण बंद होने के महीना बाद लगाए गए डंगे के ढहने के कारण यह बस सेवा भी बंद है। सराहा से कुईना रूट पर दिन को चलने वाली प्राइवेट बस भी सप्ताह में दो दिन से ज्यादा नहीं चलती लेकिन कोई भी अधिकारी जनता की बात नही सुन रहा है। पच्छाद स्थित सराहा बस स्टैंड से संचालित होने वाली विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसें भी बंद कर दी गई है।
यह बस सेवाएं क्षेत्र की जनता, विद्यार्थियों, कर्मचारियों तथा व्यापारिक वर्ग के लिए जीवनरेखा के समान थी। तथा हमेशा यात्रियों से भरी रहती थी और इनके संचालन से विभाग को किसी प्रकार का वास्तविक घाटा नहीं हो रहा था।अगर है भी तो सरकार का PWD विभाग की कुंभकर्णि नींद की वजह से हो रहा है। लगभग दो माह से बन्द सड़कों को खोलने की कोई योजना नही बना पाया न ही इसे वाहन योग्य खोल पाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा “सड़क बंद रहने” का जो तर्क दिया जा रहा है, वह भ्रामक और तथ्यहीन है, क्योंकि मार्ग पर सामान्य रूप से यातायात चलाने की जिम्मेदारी भी सरकार की है।

भारतीय जनता पार्टी सराहाँ मंडल इकाई परिवहन विभाग के इस एक तरफा निर्णय की कड़ी निंदा करती है और परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक, निदेशक एवं परिवहन मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार से यह दृढ़ मांग करती है कि बस सेवा को शीघ्र पुनः बहाल किया जाए।

यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई सराहाँ इन मुद्दों पर जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी परिवहन विभाग एवं राज्य सरकार की होगी।—

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here