उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा की छठी संध्या में समारोह में की शिरकत की।

0
74

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर),

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव में कुल्लू पहुंचकर भगवान रघुनाथ के शिविर में विधिवत पूजा अर्चना की।तत्पश्चात उन्होंने रथ मैदान में अग्नि प्रज्वलित कर लालहड़ी की परंपरा का निर्वहन किया। इससे पूर्व उन्होंने जिला पुस्तकालय में चल रही चित्रकला कार्यशाला का भी अवलोकन किया तथा विभिन्न कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का अवलोकन करते हुए उनके रचना कार्य की प्रशंसा की।इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां, मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, उपायुक्त तोरुल एस. रवीश, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here