*पंचायती राज मंत्री विभिन्न पंचायतों में सुनेंगे जनसमस्याएं* 

0
118

शिमला, ब्यूरो रिपोर्ट

*नाला तथा मखड़ोल पंचायत घर का करेंगे शुभारंभ*

 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 06 से 08 अक्टूबर, 2025 तक कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्री 06 अक्टूबर को प्रातः 11.30 चियोग, दोपहर 1 बजे धलैउ, दोपहर 2.30 बजे तलाई तथा 3.30 बजे कढरब में जन समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात वह सायं 4.30 बजे नाला में पंचायत घर का शुभारम्भ करेंगे तथा लोगों की समस्याएं सुनेंगे। पंचायती राज मंत्री 07 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कुफरी बाजार, दोपहर 2 बजे जुग्गर, दोपहर 3 बजे सतोग तथा सायं 4.30 बजे धरेच में जन समस्याएं सुनेंगे।08 अक्टूबर को अनिरुद्ध सिंह प्रातः 11.30 बजे बनी, दोपहर 1 बजे शालोघाट तथा दोपहर 3 बजे बेखलटी में जन समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात वह सायं 4 बजे मखड़ोल में पंचायत घर का शुभारम्भ करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here