सुन्हाणी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट शुरू

0
263

झंडूता (जीवन सिंह ,संवाददाता),

झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत सुन्हाणी में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस कचरा प्रबंधन और सिंगल यूज प्लास्टिक के निपटान के लिए स्थापित प्लांट ने आज से अपना कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया है। विकास खंड अधिकारी झंडूता संजीव पुरी ने प्लांट का निरीक्षण किया और इसका विधिवत शुभारंभ करवाया। इसमें उनके साथ आसपास की पंचायतों के प्रधान भी मौजूद थे। संजीव पुरी ने बताया कि यह पहल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण से न केवल क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होगा। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग और जागरूकता फैलाने की अपील की। यह प्लांट स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here